ETV Bharat / state

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50% से अधिक आरक्षण : राज्यपाल - प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय

राज्यपाल संगम नगरी प्रयागराज में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह में लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के 132 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 10:06 PM IST

प्रयागराज : यूपी चुनाव से पहले महिलाओं के हक के लिए जहां राजनीतिक पार्टियां आवाज़ बुलंद कर रही हैं, वहीं मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महिलाओं को 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देने की बात कह दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संगम नगरी प्रयागराज में यह बात कही. कहा कि अभी सिर्फ राजनीति में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में हर क्षेत्र में महिलाओं को 50% से अधिक आरक्षण देना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही हैं, ऐसे में यह अनिवार्य हो जाएगा.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी की सियासत को प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने का बयान देकर गर्म कर दिया था. इसी क्रम में राज्यपाल ने भी महिलाओं को 50 फीसदी से अधिक आरक्षण की जरूरत पर बल दिया.

राज्यपाल संगम नगरी प्रयागराज में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह में लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के 132 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की. राज्यपाल के हाथ से पदक और डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण

राज्यपाल ने कहा कि देश और प्रदेश की शिक्षा को नयी शिक्षा नीति के तहत और बेहतर बनाया जा रहा है. आज युवाओं को ऐसी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय खुद नौकरी देने वाले बनें.

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : एक बूथ पर 100 यूथ की रणनीति के सहारे चुनाव लड़ेगी सपा

कहा कि अभी देश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. आज देश की राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. आने वाले दस सालों में महिलाओं को हर एक क्षेत्र 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देना पड़ेगा. राज्यपाल ने देश की महान वीरांगनाओं के समाज के लिए किए गए कार्यों का भी वर्णन किया.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
'गुजरात में फर्जी डिग्री लगाकर यूपी बिहार और एमपी के लोग बने थे शिक्षक'

राज्यपाल ने यह भी खुलासा किया कि जब वह 1998 में गुजरात की शिक्षा मंत्री बनीं, उस वक्त यूपी बिहार और एमपी के लोग फर्जी B.Ed की डिग्री लगाकर गुजरात में शिक्षक की नौकरी करते पकड़े गए थे. शिक्षा मंत्री बनने के बाद खराब शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने 225 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच करवायी.

इसमें सिर्फ एक शिक्षक का सर्टिफिकेट सही मिला. अन्य सभी सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए. उन्होंने यूपी सरकार की सराहना करते हुए कहाकि सालों से फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वालों के खिलाफ जैसे उन्होंने कार्रवाई कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारा, आज उसी तरह यूपी की सरकार भी सही काम कर रही है.

कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी शामिल होना था लेकिन वो तय समय से दो घंटे बाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों से देरी के लिए माफी भी मांगी.

प्रयागराज : यूपी चुनाव से पहले महिलाओं के हक के लिए जहां राजनीतिक पार्टियां आवाज़ बुलंद कर रही हैं, वहीं मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने महिलाओं को 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देने की बात कह दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संगम नगरी प्रयागराज में यह बात कही. कहा कि अभी सिर्फ राजनीति में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में हर क्षेत्र में महिलाओं को 50% से अधिक आरक्षण देना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कार्य करते हुए आगे बढ़ रही हैं, ऐसे में यह अनिवार्य हो जाएगा.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी की सियासत को प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने का बयान देकर गर्म कर दिया था. इसी क्रम में राज्यपाल ने भी महिलाओं को 50 फीसदी से अधिक आरक्षण की जरूरत पर बल दिया.

राज्यपाल संगम नगरी प्रयागराज में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भय्या विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह में लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के 132 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की. राज्यपाल के हाथ से पदक और डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण

राज्यपाल ने कहा कि देश और प्रदेश की शिक्षा को नयी शिक्षा नीति के तहत और बेहतर बनाया जा रहा है. आज युवाओं को ऐसी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय खुद नौकरी देने वाले बनें.

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : एक बूथ पर 100 यूथ की रणनीति के सहारे चुनाव लड़ेगी सपा

कहा कि अभी देश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. आज देश की राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. आने वाले दस सालों में महिलाओं को हर एक क्षेत्र 50 फीसदी से अधिक आरक्षण देना पड़ेगा. राज्यपाल ने देश की महान वीरांगनाओं के समाज के लिए किए गए कार्यों का भी वर्णन किया.

दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
दस साल बाद हर क्षेत्र में महिलाओं को देना होगा 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण
'गुजरात में फर्जी डिग्री लगाकर यूपी बिहार और एमपी के लोग बने थे शिक्षक'

राज्यपाल ने यह भी खुलासा किया कि जब वह 1998 में गुजरात की शिक्षा मंत्री बनीं, उस वक्त यूपी बिहार और एमपी के लोग फर्जी B.Ed की डिग्री लगाकर गुजरात में शिक्षक की नौकरी करते पकड़े गए थे. शिक्षा मंत्री बनने के बाद खराब शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्होंने 225 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच करवायी.

इसमें सिर्फ एक शिक्षक का सर्टिफिकेट सही मिला. अन्य सभी सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए. उन्होंने यूपी सरकार की सराहना करते हुए कहाकि सालों से फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वालों के खिलाफ जैसे उन्होंने कार्रवाई कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारा, आज उसी तरह यूपी की सरकार भी सही काम कर रही है.

कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी शामिल होना था लेकिन वो तय समय से दो घंटे बाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों से देरी के लिए माफी भी मांगी.

Last Updated : Jan 4, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.