ETV Bharat / state

ट्रैफिक जाम में फंसी अधिवक्ता तो हाईकोर्ट ने एसपी ट्रैफिक को किया तलब - High Court summoned SP Traffic

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है एक अधिवक्ता समय से अदालत नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह से वह अदालत द्वारा मांगे गए कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाई.

etv bharat
हाईकोर्ट
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 9:34 PM IST

प्रयागराज: ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है एक अधिवक्ता समय से अदालत नहीं पहुंच सकी. जिसकी वजह से वह अदालत द्वारा मांगे गए कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाई. अधिवक्ता ने जब कोर्ट के समक्ष पहुंचकर आपबीती सुनाई तो अदालत ने एसपी यातायात को तलब कर लिया. कोर्ट ने एसपी यातायात को गुरुवार सुबह 10:30 बजे अदालत में उपस्थित होकर के बताने के लिए कहा है कि जाम से निपटने के लिए उनके पास क्या इंतजाम है.

अधिवक्ता सहर नकवी बुधवार को न्यायमूर्ति एसएस शमशेरी की अदालत में एक याचिका पर बहस कर रही थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब एक प्रपत्र के बारे में उनसे जानकारी मांगी तो याचिका में वह प्रपत्र उपलब्ध नहीं था. कागजात जिला न्यायालय इलाहाबाद से मिलना था जिस पर सहर नकवी ने कोर्ट से अनुरोध किया कि यदि उन्हें कुछ घंटे का समय दिया जाए तो वह कचहरी जाकर के कागजात ला सकती है. इस पर अदालत ने उनको लंच के बाद का समय दिया. सहर नकवी का कहना है कि जब वह जिला न्यायालय से कागजात लेकर के लौट रही थी तो रास्ते में ट्रैफिक जाम में फस गई.

यह भी पढ़ें- प्लेन में यात्री के हाथ में कांटा चम्मच देखकर घबराए क्रू मेंबर्स, दिल्ली जा रही फ्लाइट प्रयागराज में हुई लैंड

नवाब युसूफ रोड से हाई कोर्ट तक जाम इतना ज्यादा था कि उस से निकलकर हाई कोर्ट तक पहुंचने में उनको 4:00 बज गए. तब तक कोर्ट ने उनका मुकदमा खारिज कर दिया था. सहर नकवी ने अदालत से आप बीती सुनाई और याचिका रिस्टोर करने का अनुरोध किया. इस पर कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार करते याचिका रिस्टोर कर दी साथ ही एस पी यातायात को भी तलब कर लिया. कोर्ट ने एसपी से बताने के लिए कहा है कि जब इतना ज्यादा जाम. लग रहा है तो उसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक के सिपाही क्यों नहीं लगाए गए. यह भी पूछा हैं कि शहर में जाम से निपटने के लिए क्या योजना है.

प्रयागराज: ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है एक अधिवक्ता समय से अदालत नहीं पहुंच सकी. जिसकी वजह से वह अदालत द्वारा मांगे गए कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाई. अधिवक्ता ने जब कोर्ट के समक्ष पहुंचकर आपबीती सुनाई तो अदालत ने एसपी यातायात को तलब कर लिया. कोर्ट ने एसपी यातायात को गुरुवार सुबह 10:30 बजे अदालत में उपस्थित होकर के बताने के लिए कहा है कि जाम से निपटने के लिए उनके पास क्या इंतजाम है.

अधिवक्ता सहर नकवी बुधवार को न्यायमूर्ति एसएस शमशेरी की अदालत में एक याचिका पर बहस कर रही थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब एक प्रपत्र के बारे में उनसे जानकारी मांगी तो याचिका में वह प्रपत्र उपलब्ध नहीं था. कागजात जिला न्यायालय इलाहाबाद से मिलना था जिस पर सहर नकवी ने कोर्ट से अनुरोध किया कि यदि उन्हें कुछ घंटे का समय दिया जाए तो वह कचहरी जाकर के कागजात ला सकती है. इस पर अदालत ने उनको लंच के बाद का समय दिया. सहर नकवी का कहना है कि जब वह जिला न्यायालय से कागजात लेकर के लौट रही थी तो रास्ते में ट्रैफिक जाम में फस गई.

यह भी पढ़ें- प्लेन में यात्री के हाथ में कांटा चम्मच देखकर घबराए क्रू मेंबर्स, दिल्ली जा रही फ्लाइट प्रयागराज में हुई लैंड

नवाब युसूफ रोड से हाई कोर्ट तक जाम इतना ज्यादा था कि उस से निकलकर हाई कोर्ट तक पहुंचने में उनको 4:00 बज गए. तब तक कोर्ट ने उनका मुकदमा खारिज कर दिया था. सहर नकवी ने अदालत से आप बीती सुनाई और याचिका रिस्टोर करने का अनुरोध किया. इस पर कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार करते याचिका रिस्टोर कर दी साथ ही एस पी यातायात को भी तलब कर लिया. कोर्ट ने एसपी से बताने के लिए कहा है कि जब इतना ज्यादा जाम. लग रहा है तो उसे खुलवाने के लिए ट्रैफिक के सिपाही क्यों नहीं लगाए गए. यह भी पूछा हैं कि शहर में जाम से निपटने के लिए क्या योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.