प्रयागराजः जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितयों में घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या की गई है इसे लेकर संदेह बना हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस भी हत्या या आत्महत्या की बात को लेकर उलझी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी.
पेड़ से लटका मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौकी के अंतर्गत छड़ीगड़ा गांव निवासी मानिकचंद का बेटा दिनेश (17) ने घर से कुछ दूरी पर नदी पार स्थित एक महुए के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटके हुए देखा तो लोग भयभीत हो गए. पहचान करने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस को मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. हालांकि नाबालिग की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. थानाध्यक्ष कोरांव चंद्रभान सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी हत्या या आत्महत्या का मामला स्पष्ट नहीं है. यह खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. लेकिन अगर किसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है तो पुलिस अपराध करने वाले दोषी व्यक्ति को छोड़ेगी नहीं. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.