ETV Bharat / state

प्रयागराज: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, प्रशासन ने किए खास इंतजाम - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी में 18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों पर कैमरा राउटर के अलावा सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे कंट्रोल रुम से किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों को देखा जा सके.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन के चाक-चौबंद इंतजाम.
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:15 AM IST

प्रयागराज: 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम भी किए हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों पर कैमरा राउटर के अलावा सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे कंट्रोल रुम से किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों को देखा जा सकता है.

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी.

बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 94 हजार से ज्यादा कमरों और स्कूल कैंपस में सीसीटीवी और राउटर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. वहीं परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए एसटीएफ अलाइव की टीम भी पैनी नजर रखेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई.

परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियां अलग-अलग रंगों में रखी हैं. इन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है. 18 फरवरी से शुरु होनेवाली हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों तक चलेंगी. इस दौरान 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: चाउमीन की दुकान लगाने के विवाद पर युवक ने मारी गोली

कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया था. सीएम का आदेश था कि किसी भी केंद्र पर पेपर आउट जैसी घटनाएं न होने पाएं. इसे ध्यान में रखते हुए कुछ केंद्रों पर परीक्षा पुस्तिकाएं सिली हुई भेजी जाएंगी.
नीना श्रीवास्तव, यूपी बोर्ड सचिव

प्रयागराज: 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम भी किए हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों पर कैमरा राउटर के अलावा सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे कंट्रोल रुम से किसी भी परीक्षा केंद्र की गतिविधियों को देखा जा सकता है.

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी.

बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 94 हजार से ज्यादा कमरों और स्कूल कैंपस में सीसीटीवी और राउटर के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. वहीं परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए एसटीएफ अलाइव की टीम भी पैनी नजर रखेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई.

परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियां अलग-अलग रंगों में रखी हैं. इन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है. 18 फरवरी से शुरु होनेवाली हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिन तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों तक चलेंगी. इस दौरान 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: चाउमीन की दुकान लगाने के विवाद पर युवक ने मारी गोली

कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया था. सीएम का आदेश था कि किसी भी केंद्र पर पेपर आउट जैसी घटनाएं न होने पाएं. इसे ध्यान में रखते हुए कुछ केंद्रों पर परीक्षा पुस्तिकाएं सिली हुई भेजी जाएंगी.
नीना श्रीवास्तव, यूपी बोर्ड सचिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.