ETV Bharat / state

बिना पंजीकरण के चल रहा कोचिंग सेंटर सील

यूपी के प्रयागराज में बिना पंजीकरण कराए और कोरोना काल में बिना परमिशन के चल रहे कोचिंग सेंटर को प्रशासन की टीम ने शनिवार को सील कर दिया है. दो दिन पहले यहां छात्रों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई थी.

प्रयागराज में पंजीकरण के बिना में चलाई जा रही कोचिंग पर प्रशासन का छापा
प्रयागराज में पंजीकरण के बिना में चलाई जा रही कोचिंग पर प्रशासन का छापा
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 11:42 AM IST

प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग को सील कर दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के निर्देश पर बिना पंजीकरण कराए लंबे समय से चल रहे इस कोचिंग सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. शनिवार को पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने इसे सील कर दिया गया. दो दिन पहले इस कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

बीते बुधवार को कोचिंग में एडमिशन लेने गये छात्रों और कोचिंग संचालक के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात सामान्य कराया. घटना के बाद घायल छात्रों की तहरीर पर कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोचिंग संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर भी दर्ज किया था.

छात्रों ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ किया प्रदर्शन

छात्रों के ऊपर कोचिंग वालों की तरफ से हमला किए जाने की घटना के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने कोचिंग की जांच पड़ताल शुरू की. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में खुलासा हुआ कि कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण के ही चला रहा था, साथ ही कोरोना काल में भी बिना इजाजत के कोचिंग में क्लासेज चल रही थीं.

डीआईओएस ने कोचिंग को किया सील

डीआईओएस ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग को चलाया जा रहा था, जो कानूनन गलत है. इसके साथ ही कोरोना काल में भी प्रशासन को जानकारी दिए बिना कोचिंग में क्लासेज चलाई जा रही थीं. जिसके चलते कोचिंग के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. नियमों की अनदेखी करने के चलते कोचिंग को सील किया गया है.

प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित क्लाइमेक्स कोचिंग को सील कर दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के निर्देश पर बिना पंजीकरण कराए लंबे समय से चल रहे इस कोचिंग सेंटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. शनिवार को पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने इसे सील कर दिया गया. दो दिन पहले इस कोचिंग सेंटर में छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

बीते बुधवार को कोचिंग में एडमिशन लेने गये छात्रों और कोचिंग संचालक के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात सामान्य कराया. घटना के बाद घायल छात्रों की तहरीर पर कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही कोचिंग संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था. पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर भी दर्ज किया था.

छात्रों ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ किया प्रदर्शन

छात्रों के ऊपर कोचिंग वालों की तरफ से हमला किए जाने की घटना के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने कोचिंग की जांच पड़ताल शुरू की. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में खुलासा हुआ कि कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण के ही चला रहा था, साथ ही कोरोना काल में भी बिना इजाजत के कोचिंग में क्लासेज चल रही थीं.

डीआईओएस ने कोचिंग को किया सील

डीआईओएस ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग को चलाया जा रहा था, जो कानूनन गलत है. इसके साथ ही कोरोना काल में भी प्रशासन को जानकारी दिए बिना कोचिंग में क्लासेज चलाई जा रही थीं. जिसके चलते कोचिंग के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. नियमों की अनदेखी करने के चलते कोचिंग को सील किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.