कौशांबी: प्रयागराज जोन के एडीजी सोमवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. यहां वे सबसे पहले खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने मंझनपुर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टरों को गहनता से चेक किया. निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी की ओर से हर माह निरीक्षण न किए जाने पर क्षेत्राधिकारी को फटकार लगाई,. साथ ही उन्होंने माह में दो बार निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बीट कांस्टेबल से बीट के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली. वहीं बीट कांस्टेबल के द्वारा हिस्ट्रीशीटर के बारे में गलत जानकारी देने पर उन्होंने बीट कांस्टेबल को जमकर फटकार लगाई.
- प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने मंझनपुर थाने का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश ने थानों में रखे रजिस्टरों की गहनता से जांच की.
- जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सच्चिदानंद पाठक द्वारा हर माह थानों का निरीक्षण नहीं किए जाने पर उन्हें फटकार लगाई.
- एडीजी ने सच्चिदानंद पाठक को फटकार लगाते हुए माह में दो बार थानों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए.
- इस दौरान मंझनपुर की बीट नंबर 3 पर तैनात सिपाही राम आधार से उनके बीट के हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी मांगी.
- इस पर सिपाही ने एक हिस्ट्रीशीटर के मृत्यु हो जाने की सूचना दी.
- जांच रजिस्टर में सूचना गलत पाए जाने पर उन्होंने बीट कांस्टेबल को जमकर फटकारा.
- वहीं बीट पुस्तिका में मनीष नाम के बीट कांस्टेबल द्वारा सही जानकारी दिए जाने पर उसे 500 रुपये का पुरस्कार दिया.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: होली में बढ़ी मोदी मुखौटे की मांग, मार्केट में हुआ सॉर्टेज