प्रयागराज: जिले में माघ मेला 2020-21 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अपर पुलिस महानिदेशक जीआरपी पीयूष आनंद ने माघ मेला क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने प्रयागराज जंक्शन में जीआरपी में आने वाले जवानों के रहने और खाने-पीने की सुविधाओं आदि का विस्तृत जायजा किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज जंक्शन माघ मेले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि, इस वर्ष माघ मेलें का आयोजन होना है और इसलिए प्रयागराज में जीआरपी की व्यवस्था अत्यंत सुदृढ़ होगी. प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी के जवानों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था अत्यंत ही सराहनीय काम है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी फेरबदलाव किए जाने हैं वह जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाएंगे. साथ ही ई टिकटिंग में होने वाली धांधली को लेकर उन्होंने बताया कि जीआरपी इस विषय में तथाकथित रूप से और जल्दी ही ऐसे कार्य करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जो समाज और मानवता के लिए अतिशयोक्ति है.