प्रयागराजः फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए लोगों को हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव मुसीबत में फंस सकते हैं. संगम स्नान करने के बाद राजपाल यादव वहां मौजूद प्रवासी पक्षियों को रोक के बावजूद दाना खिलाते हुए नजर आए. हालांकि मेला पुलिस को अभिनेता के द्वारा दाना खिलाए जाने की जानकारी नहीं है. जबकि संगम पर हास्य अभिनेता का पक्षियों को बुलाकर दाना खिलाने का वीडियो वॉयरल हुआ है.
पुलिस अफसर झाड़ रहे हैं पल्ला
इस मामले पर माघ मेला पुलिस के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम का साफ कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांचकर पता लगाया जाएगा. सवाल यह उठता है कि रोक के बावजूद संगम तट पर विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने के इस मामले में मेला पुलिस कोई कार्रवाई करेगी या नहीं. जबकि वाराणसी में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने नाव से इन पक्षियों को दाना खिलाया था. जिसके बाद पुलिस ने नाव वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
पक्षियों को दाना खिलाने पर लगी थी पाबंदी
देश में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बाद माघ मेला में पुलिस प्रशासन ने संगम तट पर मौजूद साइबेरियन बर्ड्स को दाना खिलाने पर पाबंदी लगा दी थी. प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाए जाने पर रोक लगाने के बावजूद हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने पक्षियों को बुला-बुलाकर दाना खिला रहे थे.