प्रयागराज: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में शॉवर के अंदर हिडेन कैमरा छिपाने के आरोपी को पुलिस ने दूसरी बार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बार पुलिस ने उसके ऊपर जान से मारने की धमकी देने और साजिश रचने की धाराओं को भी बढ़ाया है. इतना ही नहीं आशीष के साथ ही बाथरूम के शॉवर में हिडेन कैमरा प्लांट करने वाले मैकेनिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, आरोपी आशीष के घर से बरामद लैपटॉप, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क एक्स्पर्ट्स के पास फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी बाथरूम में बनाये गए वीडियो को खुद ही देखता था या किसी और के पास भी भेजता या देता था.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस ने जब आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था तो उसे तत्काल जमानत भी मिल गयी थी. इसके बाद इतने संवेदनशील मामले में आरोपी के जेल न जाने को लेकर जिले की पुलिस की काफी बदनामी और किरकिरी हुई थी. अब इस मामले में सोमवार को 120 बी की धारा बढ़ायी गई है. इसके साथ ही दूसरी छात्रा की शिकायत पर भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन अपराधों की धाराएं बढ़ायी गयी है.जिस वजह से आरोपी को कोर्ट से रिहाई नहीं मिली, बल्कि उसे जेल भेज दिया गया है.
एक और मुकदमा दर्जः एसएसपी अजय कुमार ने दावा किया है लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाकर किराए के कमरे देने के बहाने उनके बाथरूम में लगाये गए खुफिया कैमरे से छात्राओं के वीडियो फ़ोटो बनाने के आशीष खरे को कड़ी सजा दिलवायी जाएगी. जिससे कि कोई भी दूसरा व्यक्ति ऐसा करने की सोच भी न सके. उनका कहना है कि आशीष के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में और धाराएं बढ़ाने के साथ ही दूसरी छात्रा की तहरीर पर दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी लड़कियों को फोन करके परेशान करता थाः एसएसपी ने बताया कि आशीष के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है. जिसमें उसने कई लड़कियों के मोबाइल नंबर लिख रखे थे. ये नंबर उन लड़कियों के हैं, जो उसके हॉस्टल में कमरे देखने या किसी दूसरे लड़की से मिलने के लिए आती थी. हॉस्टल में आने वाली दूसरी छात्राओं के नंबर आशीष रजिस्टर में नोट करवाता था. बाद में उसी रजिस्टर से नंबर देखकर छात्राओं को कॉल करके उन्हें परेशान भी करता था. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि आशीष की इस हरकत की वजह से कई छात्राओं ने अपना नंबर तक बदल डाला था.
इसे भी पढ़ें-सावधान ! गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में लगा था हिडेन कैमरा, ऐसे हुआ खुलासा
ये है पूरा मामलाः शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले आशीष खरे ने अपने घर में ही गर्ल्स हॉस्टल बनाया हुआ था. जहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली और उच्च शिक्षा हासिल करने वाली छात्राओं को किराए पर कमरे दिए गए थे. पुलिस लाइंस के ठीक सामने गर्ल्स हॉस्टल होने की वजह से छात्राओं ने सुरक्षित समझ कर रहना शुरू कर दिया. लेकिन गुरुवार को एक छात्रा ने बाथरूम में लगे शॉवर से पानी कम आता देखा तो उसने शॉवर को हिलाया. जैसे ही छात्रा ने शॉवर को झटके से हिलाया तो उसके अंदर फिट किया गया हिडेन कैमरा बाहर निकल आया. इसके बाद छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी छात्राओं को भी इसकी जानकारी दी. छात्राओं की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी लेकर घर में बनाये गए कम्यूटर रूम से सर्वर समेत कई हार्ड डिस्क बरामद कर लिया था.