प्रयागराजः जिले में कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करके संक्रमण को बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को निर्देश जारी किए. जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कहा है कि ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाए, जो 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा से वापस आए हैं.
इसके लिए संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप उन्हें दैनिक व्यवहार के लिए प्रशिक्षित भी करेगी. जिलाधिकारी ने होम क्वारंटाइन के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इसमें 24 घंटे अलग-अलग अधिकारी ड्यूटी के अनुरूप मौजूद रहेंगे.
कौन कितने बजे होम क्वारंटाइन में रहेगा मौजूद
- जिला दिव्यांग जन शशक्तिकरण कल्याण अधिकारी समय सुबह आठ बजे से अपराह्नन चार बजे तक. मो. 9415968148
- जिला कार्यक्रम अधिकारी अपराहन चार बजे से 12 बजे मध्य रात्रि तक. मो. 9451787437
- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 12 बजे रात्रि से सुबह आठ बजे तक.
- इसके अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी रिजर्व अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे. मोबाइल नंबर. 9532713857
इसके साथ ही भानु प्रताप यादव मुख्य राजस्व अधिकारी, वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी के रूप में कंट्रोल रूम का संचालन और नियंत्रण करेंगे. होम क्वारंटाइन के लिए व्यक्तियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से निरंतर सूचित करते हुए उनकी स्थिति की समीक्षा तथा निगरानी की जाएगी. होम क्वारंटाइन संबंधित समस्त कार्यों के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया होंगे.