प्रयागराज : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की. कहा कि यूपी अपराध के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. गोरखपुर में हुए व्यापारी हत्याकांड का हवाला देते हुए कहाकि प्रदेश में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. सरकार पर पुलिस वालों के साथ मिलकर व्यापारी की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया.
बड़ा एलान करते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनने पर प्रदेश में शिक्षा का बजट बढ़ाकर 25% कर दिया जाएगा. वहीं, पंजाब में मची राजनीतिक हलचल के मामले में मनीष सिसोदिया ने कहाकि पंजाब की सरकार तो पंजाब के लिए काम ही नहीं किया.
मनीष सिसोदिया प्रयागराज में शिक्षा की बात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ी घोषणा की. कहाकि लखनऊ से बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद दूसरी बड़ी घोषणा प्रयागराज से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Allahabad High court : पीडीए की ऑडिट पर आपत्तियों की जांच की मांग वाली याचिका खारिज
कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो शिक्षा का बजट बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया जाएगा. कहा कि जिस तरह दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाकर बच्चों का भविष्य संवारा जा रहा है, उसी तरह यूपी में उनकी सरकार बनने पर प्रदेश में शिक्षा का बजट बढ़ाकर दिल्ली जैसे स्कूल पूरे उत्तर प्रदेश में बना दिए जाएंगे.
वहीं, गोरखपुर में व्यापारी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद खराब है. डिप्टी सीएम ने सरकार पर पुलिस द्वारा व्यापारी की हत्या करवाने का आरोप लगाया. साथ ही डीएम-एसएसपी पर मृतक के परिवार वालों को मामला रफादफा करने के लिए धमकाने का आरोप लगाया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गोरखपुर में मारे गए व्यापारी के परिवार वालों को 5 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग उठाई. कहा कि जिस हत्या के मामले में पुलिस वालों पर ही आरोप है, उसकी निष्पक्ष जांच पुलिस कैसे कर सकती है. इसलिए उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की.