प्रयागराज :दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एग्जिट पोल में बढ़त दिखाई जा रही है. पार्टी की जीत और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर के सोमवार को प्रयागराज संगम तट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधि-विधान से हवन-पूजन किया और मां गंगे से आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत के लिए प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें - दिल्ली में दोबारा बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार: अखिलेश यादव
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव अंजनी मिश्र का कहना है कि एग्जिट पोल में बढ़त के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और वह ईवीएम में छेड़छाड़ करवा सकती है. वह अपने मकसद में कामयाब ना होने पाए, इसके लिए आज हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संगम तट पर एकत्रित होकर के हवन पूजन किया. मां गंगे आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति दिलाएं.