प्रयागराज : जिले के थाना कीडगंज क्षेत्र के चौखंडी में साबुन फैक्ट्री के पास मिश्रा मेडिकल एजेंसी में भीषण आग लग गई. आग इतना विकराल था कि ऊपर के घरों में भी पहुंच गई. हालांकि इस दौरान ऊपर के घरों में कोई मौजूद नहीं था. वहीं मोहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना मिली. तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दवा एजेंसी के ऊपर बने घर में रहने वाले लोग होली का त्यौहार मनाने अपने गांव गए हुए थे. इस वजह से घर में कोई मौजूद नहीं था. मिश्रा दवा एजेंसी के मालिक को सूचना दी गई है. वहीं इंस्पेक्टर कीडगंज रोशन लाल के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: चलती ट्रक में लगी आग, अधिकांश हिस्सा जलकर राख