ETV Bharat / state

RSS नेता पर गोली चलाने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल - प्रयागराज में दो शूटर गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में आरएसएस नेता को गोली मारकर घायल करने वाले बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज में मुठभेड़.
प्रयागराज में मुठभेड़.
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:33 AM IST

प्रयागराजः जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में आरएसएस के खंड कार्यवाह दिनेश कुमार मौर्य को गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावरों की शनिवार रात क्राइम ब्रांच और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. हमलावरों के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस मुठभेड़ में शूटर के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के साथी फरार है. पुलिस को 3 अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

दो बदमाश गिरफ्तार
एसआरएस नेता दिनेश मौर्य को शुक्रवार को बाइकसवार हमलावर गोली मारकर भाग निकले थे. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी. इस दौरान शनिवार रात मुखबिर की सूचना मिली कि बाइक सवार हमलावर प्रतापगढ़ बॉर्डर के तरफ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर के गदाईपुर पुल के नीचे से गुजरे बाइक सवार हमलावर अतीक को पुलिस ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई तो अतीक के पैर में गोली लगने से वह जख्मी होकर बाइक से गिर गया.

तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी
घेराबंदी कर पुलिस ने अतीक और उसके साथी अबुल को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर घायल को एसआरएन अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि अतीक के खिलाफ जानलेवा हमला समेत चार मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अबुल उर्फ जैद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. दो मुकदमों में दोनों आरोपी शामिल हैं. आरोपियों के पास से दो तमंचा कई कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

प्रयागराजः जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में आरएसएस के खंड कार्यवाह दिनेश कुमार मौर्य को गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावरों की शनिवार रात क्राइम ब्रांच और पुलिस से मुठभेड़ हो गई. हमलावरों के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई. इस मुठभेड़ में शूटर के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के साथी फरार है. पुलिस को 3 अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

दो बदमाश गिरफ्तार
एसआरएस नेता दिनेश मौर्य को शुक्रवार को बाइकसवार हमलावर गोली मारकर भाग निकले थे. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी. इस दौरान शनिवार रात मुखबिर की सूचना मिली कि बाइक सवार हमलावर प्रतापगढ़ बॉर्डर के तरफ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर के गदाईपुर पुल के नीचे से गुजरे बाइक सवार हमलावर अतीक को पुलिस ने रोका तो फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई तो अतीक के पैर में गोली लगने से वह जख्मी होकर बाइक से गिर गया.

तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी
घेराबंदी कर पुलिस ने अतीक और उसके साथी अबुल को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल भी पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर घायल को एसआरएन अस्पताल भेज दिया. एसपी ने बताया कि अतीक के खिलाफ जानलेवा हमला समेत चार मुकदमे दर्ज हैं. दूसरा आरोपी अबुल उर्फ जैद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. दो मुकदमों में दोनों आरोपी शामिल हैं. आरोपियों के पास से दो तमंचा कई कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.