प्रयागराज: जनपद में बेरोजगारी और भुखमरी के कारण तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बंद कमरे में मृतक का शव फांसी के फंदे से चार दिनों तक लटकता रहा.
मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के बीकर गांव का है. गांव के रहने वाले 35 वर्षीय समुन्दर उर्फ लुल्लुक निषाद ने लॉकडाउन में रोजगार बंद होने की वजह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव चार दिनों तक फांसी के फंदे पर लटका रहा. घटना के कुछ दिन पहले मृतक की बीवी बच्चों सहित मायके चली गई थी.
घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने बंद कमरे में झांककर देखा तो समुन्दर फांसी के फंदे पर लटका था. मामले की सूचना लोगों ने घूरपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों ने बताया कि बेरोजगारी और भुखमरी से तंग आकर समुन्दर ने फांसी लगाई है, लेकिन यह जांच का विषय है.