प्रयागराज: लखनऊ जिला कचहरी में लखनऊ बार एसोसिएशन के दो पदाधिकारियों के बीच मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जांच कमेटी गठित की है. 9 सदस्यीय जांच कमेटी को 1 मार्च तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
बार काउंसिल के चेयरमैन ने घटना की निंदा की है. जांच के लिए गठित कमेटी में बार काउंसिल के सदस्य अजय यादव, अरुण कुमार त्रिपाठी, परेश मिश्रा, अब्दुल रज्जाक, अखिलेश अवस्थी, प्रशांत सिंह, अटल, जानकी शरण पांडे और प्रदीप कुमार सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस के नेता, पुलिस ने घटना से किया इनकार
बता दें कि बीते गुरुवार को लखनऊ जिला न्यायालय परिसर में लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव और सचिव संजय लोधी के बीच विवाद हो गया था. इस घटना में बम बाजी भी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. संजीव लोधी के समर्थकों ने जीतू यादव की उनके चेंबर में पिटाई भी कर दी. काउंसिल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया है.