ETV Bharat / state

प्रयागराज: दो डॉक्टर और दो नर्स समेत कोरोना के 8 नए मामले, 129 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रयागराज में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना के 129 एक्टिव केस हैं.

8 new cases of corona in prayagraj
प्रयागराज में कोरोना के 8 नए केस
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:37 PM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार की देर रात कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं. इनमें से एसआरएन अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टर्स और डफरिन अस्पताल की दो नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके साथ ही दारागंज निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 14 मौत हो चुकी हैं.

437 मामले में से 294 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम तक जिले में कुल 8 मरीज मिले हैं. वहीं 12 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना के कुल 437 मामले आए हैं. इनमें से 294 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

129 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज करने के बाद जिले में कोरोना के संक्रमण के अब तक 129 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का L-1, L-2 और L-3 अस्पताल में इलाज जारी है.

418 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
नोडल अधिकारी ने बताया कि लगातार कोरोना जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है. जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 418 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. इसके साथ ही 389 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अर्लट होकर काम कर रही है.

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार की देर रात कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं. इनमें से एसआरएन अस्पताल के दो जूनियर डॉक्टर्स और डफरिन अस्पताल की दो नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके साथ ही दारागंज निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 14 मौत हो चुकी हैं.

437 मामले में से 294 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम तक जिले में कुल 8 मरीज मिले हैं. वहीं 12 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना के कुल 437 मामले आए हैं. इनमें से 294 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

129 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज करने के बाद जिले में कोरोना के संक्रमण के अब तक 129 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का L-1, L-2 और L-3 अस्पताल में इलाज जारी है.

418 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
नोडल अधिकारी ने बताया कि लगातार कोरोना जांच की प्रक्रिया बढ़ा दी गई है. जिले से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 418 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. इसके साथ ही 389 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अर्लट होकर काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.