प्रयागराजः धान की फसल की मढ़ाई करते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी के कारण ट्रैक्टर सहित किसान की 8 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई. मामला बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा गांव का है.
सोमवार शाम करीब 5 बजे सोनबरसा गांव के ही किसान तीरथ सिंह पटेल धान की फसल की मड़ाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी से धान के पुवाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पुवाल के बगल में खड़े ट्रैक्टर के साथ-साथ धान की पूरी फसल भी आग की लपटों की चपेट में आ गई.
जब तक स्थित को लोग समझ पाते तब तक ट्रैक्टर सहित पूरी फसल धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के अभाव में वे आग पर काबू नहीं पा सके. पीड़ित किसान तीरथ सिंह ने बताया गया कि उनकी वहां पर 8 बीघे धान की फसल मौजूद थी जो जलकर राख हो गई.
ट्रैक्टर सहित धान की फसल जलने से किसान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बारा थाने की पुलिस के साथ-साथ आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक किसान तीरथ सिंह की पूरी फसल और ट्रैक्टर जल चुका था.