प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 7 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है. ये सभी न्यायिक सेवा के हैं. ये महानिबंधक सहित जिला जज रैंक के न्यायिक अधिकारी हैं. बता दें यह नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है.
संयुक्त सचिव राजिन्दर कश्यप द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीमती साधना रानी ठाकुर, शैयद आफताब हुसैन रिजवी व अजय कुमार श्रीवास्तव की नियुक्ति दो साल तथा मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, नवीन श्रीवास्तव व अजय त्यागी क्रमश 14 जनवरी 2023, 1जुलाई 2022, 19 दिसंबर 2021 व 31 दिसम्बर 2022 तक के लिए की गई है. यह अवधि इनके शपथ लेकर कार्यभार संभालने से शुरू होगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 11 जजों के नाम सरकार को भेजे थे. जिनमें से 7 जजों को हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त किया गया है.