ETV Bharat / state

शतरंज में प्रयागराज की 6 साल की अनुप्रिया यादव बनीं नंबर वन खिलाड़ी

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 4:13 PM IST

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की ओर से जून की रैंकिंग जारी की गई है. इसमें विश्व रैंकिंग में बालिका वर्ग में अनुप्रिया को यह मुकाम हासिल हुआ.

शतरंज में 6 साल की अनुप्रिया यादव बनीं नंबर वन खिलाड़ी
शतरंज में 6 साल की अनुप्रिया यादव बनीं नंबर वन खिलाड़ी
शतरंज में 6 साल की अनुप्रिया यादव बनीं नंबर वन खिलाड़ी

प्रयागराज : शहर की 6 साल की अनुप्रिया यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. शतरंज के 7 वर्ष के आयु वर्ग में वर्ल्ड रैंकिंग में अनुप्रिया को पहला स्थान मिला है. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की तरफ से जारी की गई जून महीने की रैंकिंग में यह उपलब्धि हासिल होने पर स्कूल के साथ ही परिवार के लोग भी जश्न में डूब गए हैं.

प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली अनुप्रिया यादव की मां सरस्वती देवी ने बताया कि अनुप्रिया को शतरंज खेलने का शौक है. उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. बड़ी बेटी पहले से ही शतरंज की खिलाड़ी है, अनुप्रिया को सिखाने के लिए उन्हें खुद शतरंज सीखना पड़ा. बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. परिवार के लोग दोनों बेटियों को शतरंज का ग्रैंड मास्टर बनते देखना चाहते हैं.

बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में अनुप्रिया को प्रथम, फ्रांस की बुनी को दूसरा और बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा स्थान मिला है. जबकि इंग्लैंड की नूवी को चौथा स्थान हासिल हुआ है. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन चुकी अनुप्रिया विश्वनाथन आनंद को अपना आदर्श मानती हैं. वह उनकी तरह ही अपने आयु वर्ग में ग्रैंडमास्टर भी बनना चाहती हैं. अनुप्रिया के माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं. मां सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं पिता कोचिंग में पढ़ाते हैं. अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिया भी बचपन से ही शतरंज खेलती हैं. उसने भी कई ट्रॉफियां जीती हैं. बड़ी बहन को देखकर ही अनुप्रिया ने शतरंज खेलना शुरू किया.

बेथनी कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता भी अनुप्रिया की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि स्कूल की ओर से भी अनुप्रिया को पूरी मदद की जाएगी. जिससे कि वह अपने खेल को और बेहतर बना सके. स्कूल की ओर से अनुप्रिया को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : 1920 टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए और घर और प्लॉट पर निशुल्क पौधे लगवाइए

शतरंज में 6 साल की अनुप्रिया यादव बनीं नंबर वन खिलाड़ी

प्रयागराज : शहर की 6 साल की अनुप्रिया यादव ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. शतरंज के 7 वर्ष के आयु वर्ग में वर्ल्ड रैंकिंग में अनुप्रिया को पहला स्थान मिला है. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की तरफ से जारी की गई जून महीने की रैंकिंग में यह उपलब्धि हासिल होने पर स्कूल के साथ ही परिवार के लोग भी जश्न में डूब गए हैं.

प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली अनुप्रिया यादव की मां सरस्वती देवी ने बताया कि अनुप्रिया को शतरंज खेलने का शौक है. उसकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. बड़ी बेटी पहले से ही शतरंज की खिलाड़ी है, अनुप्रिया को सिखाने के लिए उन्हें खुद शतरंज सीखना पड़ा. बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. परिवार के लोग दोनों बेटियों को शतरंज का ग्रैंड मास्टर बनते देखना चाहते हैं.

बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में अनुप्रिया को प्रथम, फ्रांस की बुनी को दूसरा और बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा स्थान मिला है. जबकि इंग्लैंड की नूवी को चौथा स्थान हासिल हुआ है. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन चुकी अनुप्रिया विश्वनाथन आनंद को अपना आदर्श मानती हैं. वह उनकी तरह ही अपने आयु वर्ग में ग्रैंडमास्टर भी बनना चाहती हैं. अनुप्रिया के माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं. मां सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, वहीं पिता कोचिंग में पढ़ाते हैं. अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिया भी बचपन से ही शतरंज खेलती हैं. उसने भी कई ट्रॉफियां जीती हैं. बड़ी बहन को देखकर ही अनुप्रिया ने शतरंज खेलना शुरू किया.

बेथनी कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर डॉक्टर शमिता भी अनुप्रिया की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि स्कूल की ओर से भी अनुप्रिया को पूरी मदद की जाएगी. जिससे कि वह अपने खेल को और बेहतर बना सके. स्कूल की ओर से अनुप्रिया को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : 1920 टोल फ्री नंबर पर कॉल करिए और घर और प्लॉट पर निशुल्क पौधे लगवाइए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.