प्रयागराज: जिले में डेंगू का प्रकोप रोकने के लिए नगर निगम की ओर से बुधवार को अनुपालन रिपोर्ट पेश की गई. हाईकोर्ट को बताया गया कि डेंगू कि रोकथाम के लिए माइक्रो लेबल पर काम हो रहा है फॉगिंग के अलावा एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.
कोर्ट ने अगली सुनवाई पर बचाव के उपाय के अलावा पीड़ितों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी मांगी है और याचिका को सुनवाई के लिए 15 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया है। मामले कि सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने की.
नगर निगम के अधिवक्ता एसडी कौटिल्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अधिवक्ता, डाक्टर, पार्षद, दो संभ्रांत नागरिक, सफाई निरीक्षक और सफाई नायक की वार्ड कमेटियां गठित की गई है. डेंगू कंट्रोल रूम इनसे फीडबैक लेकर कार्यवाही कर रहा है.
30 साइकिल माउंटेड फागिंग अतिरिक्त मशीन सहित कुल 135 मशीनें, 8 बड़ी मशीनें 6 बड़ी मशीन जिला प्रशासन की काम कर रही है. 22 अतिरिक्त एंटी लार्वा डैंड स्प्रे मशीन सहित कुल 212 बैटरी आपरेटेड स्प्रे मशीन, 20 वाहन स्प्रे मशीन काम कर रही हैं. 108 जल भराव स्थल चिंहित कर खाली कराये गए हैं. 62 तालाबों में एंटी लार्वा छिड़काव किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग घरों का सर्वे कर निरोधात्मक उपाय कर रहा है. 8,256 घरों का सर्वे हुआ। 36 स्थानों पर लार्वा पाया गया.
कोर्ट को बताया गया कि डेंगू के 1107 मरीजो में से 1036 ठीक हो चुके हैं. 6 की मृत्यु हो चुकी है. जबकि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के ओझा ने मुख्य न्यायाधीश की पीठ को बताया था कि 7 वकीलों की डेंगू से मौत हो चुकी है. फिलहाल बार की तरफ से सुनवाई के दौरान कोई मौजूद नहीं था.
इसे भी पढे़ं- मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई करेगा हाई कोर्ट