प्रयागराज: जिले में गुरुवार को कोरोना के सभी आंकड़ों के रिकॉर्ड टूट गए. 24 घंटे में कोरोना के 52 पॉजिटिव केस मिले हैं. एक दिन में इतने अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही मरीजों के भर्ती कराने की समस्या भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोटवा में बने लेवल-1 अस्पताल और बेली में बने लेवल-2 अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल हैं. ऐसे में इन 52 नए मरीजों को मेडिकल कॉलेज, स्वरूपरानी अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.
डीआरएम ऑफिस के 9 और डफरिन के 3 कर्मचारी पॉजिटिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में 24 घंटे में 52 नए केस मिले हैं. इसमें से डफरिन अस्पताल के 3 कर्मचारी और डीआरएम कार्यालय के 9 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही जिले में कई अलग-अलग जगहों से मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में लोगों की लापरवाही की वजह है कि सरकारी दफ्तरों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.
181 केस हैं एक्टिव
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 495 मामले मिले हैं. उपचार के बाद 300 मरीजों को घर भेजा गया है. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण से जिले में कुल 14 मौतें हुई हैं. कुल एक्टिव केस की बात करें तो पूरे जनपद में 181 हैं.