ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 5 लोगों का हत्यारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का है इनाम - up latest news in hindi

प्रयागराज में पुलिस और बादमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. थरवई थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को आरोपी पर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला दर्ज था.

50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2022, 1:10 PM IST

Updated : May 19, 2022, 1:41 PM IST

प्रयागराज: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.थरवई थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हुआ जिसके बाद बदमाश चिंटू खरवार पुलिस की गोली से घायल हो गया. 50 हजार के इनामी इस अपराधी पर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है और फिलहाल ये फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को अब सफलता हासिल हुई है.


जिले के थरवई थाना क्षेत्र में सड़क पर पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक से आए युवक के संदिग्ध दिखने पर उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड से कानपुर दहला, पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले

घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. पूछताछ में पता चला है कि 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में 50 हजार का इनामी आरोपी था. मामले में गिरफ्तार बदमाश के अन्य तीन साथी 4 मई को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो चुके हैं. इसके साथ ही गैंग के चार बदमाशों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. 4 मई को हुई मुठभेड़ में आज घायल हुए बदमाश चिंटू खरवार का सगा भाई नवला खरवार भी शामिल था. उस दिन पुलिस से हुई मुठभेड़ में चिंटू खरवार फरार होने में कामयाब हो गया था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.थरवई थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आमना सामना हुआ जिसके बाद बदमाश चिंटू खरवार पुलिस की गोली से घायल हो गया. 50 हजार के इनामी इस अपराधी पर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है और फिलहाल ये फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को अब सफलता हासिल हुई है.


जिले के थरवई थाना क्षेत्र में सड़क पर पुलिस नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक से आए युवक के संदिग्ध दिखने पर उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने लगा. पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: दोहरे हत्याकांड से कानपुर दहला, पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले

घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. पूछताछ में पता चला है कि 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में 50 हजार का इनामी आरोपी था. मामले में गिरफ्तार बदमाश के अन्य तीन साथी 4 मई को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो चुके हैं. इसके साथ ही गैंग के चार बदमाशों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. 4 मई को हुई मुठभेड़ में आज घायल हुए बदमाश चिंटू खरवार का सगा भाई नवला खरवार भी शामिल था. उस दिन पुलिस से हुई मुठभेड़ में चिंटू खरवार फरार होने में कामयाब हो गया था.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 19, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.