प्रयागराज: जिले में कोरांव थाना क्षेत्र के गाढा अमिलियापाल गांव में उस समय कोहराम मच गया जब विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते पूरा गांव सड़कों पर उतर आया और चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस और एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले में सुबह से ही बरसात हो रही थी. अशोक कुमार हमेशा की ही तरह रोजमर्रा का सामान लेने के लिए घर से बाहर निकला था. इस दौरान उसका हाथ बिजली के खंभे से चिपक गया और वो करंट की चपेट में आ गया. यह देख कर मासूम दीपांशु अशोक को बचाने के लिए चला गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों को बचाने के लिए संतलाल नामक व्यक्ति पहुंचा, लेकिन इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गया.
इसे भी पढ़े-बिल्हौर विद्युत विभाग परिसर के पोल में उतरे करंट से चार गायों की मौत
इस पूरे घटनाक्रम में एक मासूम की जान चली गई. ग्रामीणों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए सड़क पर घंटों जाम लगाए रखा. मौके पर पहुंची कोरांव पुलिस और एसडीएम ने काफी देर तक लोगों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और परिजनों को मुआवजे देने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम हटा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप