प्रयागराज: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. पिछले तीन दिनों में प्रतिदिन 200 से अधिक संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में संगमनगरी में कुल 245 नए केस मिले, जिसमें से जिला न्यायालय के एक अधिवक्ता समेत लिपिक कर्मचारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेयी ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 81 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. अब तक कुल 2,186 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 88 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के अब तक कुल 4,942 केस मिले हैं, जिसमें से 2186 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 1, 854 केस एक्टिव हैं. एक्टिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है.
घर-घर हो रहा है कोरोना जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच किया जा रहा है. बुधवार को जिले में कुल 1620 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1392 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटीन करके उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है.