ETV Bharat / state

कोरोना से 23 लोगों की मौत, 1145 नए संक्रमित मिले

प्रयागराज में शनिवार का दिन थोड़ी राहत देने वाला साबित हुआ. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़े भी घटे हैं. शनिवार को जिले में 1145 संक्रमितों के मिलने के साथ ही 23 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:18 AM IST

प्रयागराजः जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी कमी आई. जिले में 13 हजार 339 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसके बाद जिले में 1145 संक्रमित मिले. वहीं 23 लोगों की इलाज के दौरान ही अस्पताल में मौत हो गई.

48 घंटे में कोरोना से 48 मौत
बीते 48 घंटे के दौरान जिले में 48 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जहां कोरोना से जंग लड़ रहे 25 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा था वहीं शनिवार को भी जिले में 23 लोग की जान कोरोना की वजह से गई. शनिवार को जिले में 1769 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं, जिसमें 73 लोग अलग-अलग अस्पतालों से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गए हैं. जबकि 1696 के लोगों ने घरों में ही रहकर महामारी को हराया है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

एसएसपी के ड्राइवर को हुआ कोरोना
प्रयागराज के एसएसपी का पद संभाल रहे डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. एसएसपी के ड्राइवर ज्ञानेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया. ड्राइवर के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वालों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है, जबकि एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भी डॉक्टरी सलाह लेकर सावधानी बरत रहे हैं. इससे पहले पिछले साल एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हो गए थे. उस समय भी एसएसपी के संक्रमित होने से पहले उनके एस्कॉर्ट में चलने वाले सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

प्रयागराजः जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी कमी आई. जिले में 13 हजार 339 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसके बाद जिले में 1145 संक्रमित मिले. वहीं 23 लोगों की इलाज के दौरान ही अस्पताल में मौत हो गई.

48 घंटे में कोरोना से 48 मौत
बीते 48 घंटे के दौरान जिले में 48 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जहां कोरोना से जंग लड़ रहे 25 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा था वहीं शनिवार को भी जिले में 23 लोग की जान कोरोना की वजह से गई. शनिवार को जिले में 1769 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं, जिसमें 73 लोग अलग-अलग अस्पतालों से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गए हैं. जबकि 1696 के लोगों ने घरों में ही रहकर महामारी को हराया है.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स

एसएसपी के ड्राइवर को हुआ कोरोना
प्रयागराज के एसएसपी का पद संभाल रहे डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. एसएसपी के ड्राइवर ज्ञानेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया. ड्राइवर के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वालों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है, जबकि एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भी डॉक्टरी सलाह लेकर सावधानी बरत रहे हैं. इससे पहले पिछले साल एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी ड्यूटी के दौरान संक्रमण का शिकार हो गए थे. उस समय भी एसएसपी के संक्रमित होने से पहले उनके एस्कॉर्ट में चलने वाले सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.