ETV Bharat / state

प्रयागराज: 24 घंटे में मिले कोरोना के 213 नए मरीज, 5 की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:49 PM IST

यूपी के प्रयागराज में अब कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां 24 घंटे में 213 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि एक दिन में 5 मरीजों की मौत हो गई है.

24 घंटे में मिले कोरोना के 213 नए मामले, 5 की मौत
24 घंटे में मिले कोरोना के 213 नए मामले, 5 की मौत

प्रयागराज : संगमनगरी में अब कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां 24 घंटे में 213 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि एक दिन में 5 मरीजों की मौत हो गई है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

अब तक 2105 कोरोना मरीज हुए ठीक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. वहीं कोविड-19 के 60 मरीजों को उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 2105 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
एक्टिव केस 1772 हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 4,697 मामले मिले हैं. जिसमें से अब 1,772 केस एक्टिव हैं. जिनका इलाज लेवल-1, 2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 85 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.नैनी सेंट्रल के अस्थाई जेल में मिले 4 केसवरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल में बने अस्थाई जेल में बंद चार बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. चारों बंदियों को इलाज के लिए कोटवा लेवल-1 अस्पताल में भेजा गया है. वहीं जेल में आने वाले नए बंदियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही उन्हें मुख्य जेल में भेजा जा रहा है.घर-घर हो रही है कोरोना जांचमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच की जा रही है. गुरुवार को जिले में कुल 1309 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1940 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

प्रयागराज : संगमनगरी में अब कोरोना तेजी से फैल रहा है. यहां 24 घंटे में 213 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि एक दिन में 5 मरीजों की मौत हो गई है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

अब तक 2105 कोरोना मरीज हुए ठीक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. वहीं कोविड-19 के 60 मरीजों को उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 2105 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
एक्टिव केस 1772 हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 4,697 मामले मिले हैं. जिसमें से अब 1,772 केस एक्टिव हैं. जिनका इलाज लेवल-1, 2 और लेवल-3 अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 85 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.नैनी सेंट्रल के अस्थाई जेल में मिले 4 केसवरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि नैनी सेंट्रल जेल में बने अस्थाई जेल में बंद चार बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. चारों बंदियों को इलाज के लिए कोटवा लेवल-1 अस्पताल में भेजा गया है. वहीं जेल में आने वाले नए बंदियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद ही उन्हें मुख्य जेल में भेजा जा रहा है.घर-घर हो रही है कोरोना जांचमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच की जा रही है. गुरुवार को जिले में कुल 1309 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1940 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.