ETV Bharat / state

कोहरे के कारण ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस, 20 घायल - ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस

प्रयागराज में कोहरे की वजह से बस की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से हौ गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 20 लोग घायल हो गये. बड़ी बात यह है कि घटना के काफी देर बाद तक भी स्थानीय पुलिस तक मौके पर नहीं पहुंच सकी और न ही एंबुलेंस पहुंची.

ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:22 AM IST

प्रयागराज : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां घने कोहरे में रास्ता साफ न दिखने के कारण सवारियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 20 यात्रियों को चोट आई है. वहीं एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से भाग निकला.

ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.

दरअसल घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया ओवर ब्रिज पर सुबह 7 बजे सवारियों से भरी बस ओवर ब्रिज पर पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई. ट्रक में टक्कर से बस में बैठे यात्रियों में से लगभग 20 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं बस चालक एक्सीडेंट होने के बाद कोहरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला. यात्रियों ने बताया कि कोहरा होने के कारण रास्ता साफ नहीं दिख रहा था. बस जब ट्रक के काफी करीब पहुंच गई, तब चालक ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इसके बावजूद ट्रक के पिछले हिस्से में बस जा टकरा गई.

ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.

बस यात्री मध्य प्रदेश के बिलासपुर शहर से प्रयागराज के माघ मेले में काम की तलाश में आ रहे थे. वहीं घटना के काफी देर बाद तक भी स्थानीय पुलिस तक मौके पर नहीं पहुंची और न ही घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ही भेजा जा सका. यहां सभी घायल यात्री अपने अन्य परिजनों के सहयोग से अन्य साधनों से प्रयागराज की तरफ चले गए.

प्रयागराज : कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां घने कोहरे में रास्ता साफ न दिखने के कारण सवारियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 20 यात्रियों को चोट आई है. वहीं एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से भाग निकला.

ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.

दरअसल घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया ओवर ब्रिज पर सुबह 7 बजे सवारियों से भरी बस ओवर ब्रिज पर पहले से खड़े ट्रक में टकरा गई. ट्रक में टक्कर से बस में बैठे यात्रियों में से लगभग 20 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. वहीं बस चालक एक्सीडेंट होने के बाद कोहरे का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला. यात्रियों ने बताया कि कोहरा होने के कारण रास्ता साफ नहीं दिख रहा था. बस जब ट्रक के काफी करीब पहुंच गई, तब चालक ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन इसके बावजूद ट्रक के पिछले हिस्से में बस जा टकरा गई.

ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.
ट्रक से भिड़ी सवारियों से भरी बस.

बस यात्री मध्य प्रदेश के बिलासपुर शहर से प्रयागराज के माघ मेले में काम की तलाश में आ रहे थे. वहीं घटना के काफी देर बाद तक भी स्थानीय पुलिस तक मौके पर नहीं पहुंची और न ही घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ही भेजा जा सका. यहां सभी घायल यात्री अपने अन्य परिजनों के सहयोग से अन्य साधनों से प्रयागराज की तरफ चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.