प्रयागराज: जिले के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने अवैध शराब बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद उतरांव थाने के 2 सब इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया. सोशल मीडिया में शराब बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में इन पुलिसवालों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
वीडियो वायरल होने पर हुए निलंबित
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में इसी हफ्ते जहरीली शराब ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली है. इसके बाद से जिले भर में अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच हंडिया के बगल के उतरांव थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें खेत में अवैध शराब बनाई जा रही है. सोशल मीडिया में वायरल हुई इस वीडियो की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद इस मामले में इलाके की पुलिस की लापरवाही मानते हुए दो सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप और लल्लन यादव को सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल कामरान खां प्रहलाद गुप्ता के अलावा कांस्टेबल संजय प्रजापति और रमेश यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से 9 की मौत मामले में कार्रवाई, चौकी इंचार्ज और 3 सिपाही निलंबित
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
हंडिया थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की गई थी. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को पहले सस्पेंड किया गया. उसके बाद एसएसपी ने हंडिया इंस्पेक्टर राम केवल पटेल को भी निलंबित कर दिया था. वहीं इस मामले में शासन स्तर से आबकारी के दो सिपाहियों को निलंबित करने के साथ इलाके के आबकारी इंस्पेक्टर को आरोप पत्र देते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है.