ETV Bharat / state

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 दारोगा समेत 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड - 3 inspectors suspended

प्रयागराज में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन उप निरीक्षकों, चार मुख्य आरक्षी और 10 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी अजय कुमार ने इन 17 पुलिस वालों को बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से निलंबित कर दिया.

etv bharat
3 दारोगा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:02 PM IST

प्रयागराज. जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन उप निरीक्षकों, चार मुख्य आरक्षी और 10 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी अजय कुमार ने इन 17 पुलिस वालों को बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही सभी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दे दिया है. एसएसपी का कहना है कि लापरवाही बरतने पर इन पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्रयागराज में तैनात 17 पुलिस वाले पिछले एक महीने से बगैर किसी सूचना और इजाजत के ड्यूटी से नदारत चल रहे थे. एसएसपी अजय कुमार के अनुसार लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस वाले को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विभाग में तैनात 3 उप निरीक्षक, चार मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी बिना इजाजत और सूचना के ड्यूटी से गायब थे. इस तरह की गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस वालों को यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी पुलिस वाले की अपराधियों के साथ सांठ गांठ या मिलीभगत की पता चलती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जाएगी.

पढ़ेंः पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्‍पणी कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

तीन दिन में 23 पुलिस वाले हुए सस्पेंड

संगम नगरी प्रयागराज में होली के दिन से शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला लगातार चला. तीन दिनों में अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें शनिवार को जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत छः पुलिस वालों को निलंबित किया गया था. अब ड्यूटी से गायब रहने वाले 17 पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन और विभागीय जांच की कार्रवाई की गई है. इस तरह से तीन दिनों में 23 पुलिस वाले निलंबित भी हो चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज. जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तीन उप निरीक्षकों, चार मुख्य आरक्षी और 10 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी अजय कुमार ने इन 17 पुलिस वालों को बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही सभी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश भी दे दिया है. एसएसपी का कहना है कि लापरवाही बरतने पर इन पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

प्रयागराज में तैनात 17 पुलिस वाले पिछले एक महीने से बगैर किसी सूचना और इजाजत के ड्यूटी से नदारत चल रहे थे. एसएसपी अजय कुमार के अनुसार लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस वाले को बख्शा नहीं जाएगा. सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विभाग में तैनात 3 उप निरीक्षक, चार मुख्य आरक्षी और 10 आरक्षी बिना इजाजत और सूचना के ड्यूटी से गायब थे. इस तरह की गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस वालों को यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी पुलिस वाले की अपराधियों के साथ सांठ गांठ या मिलीभगत की पता चलती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जाएगी.

पढ़ेंः पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्‍पणी कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

तीन दिन में 23 पुलिस वाले हुए सस्पेंड

संगम नगरी प्रयागराज में होली के दिन से शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला लगातार चला. तीन दिनों में अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें शनिवार को जार्ज टाउन थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी समेत छः पुलिस वालों को निलंबित किया गया था. अब ड्यूटी से गायब रहने वाले 17 पुलिस वालों के खिलाफ निलंबन और विभागीय जांच की कार्रवाई की गई है. इस तरह से तीन दिनों में 23 पुलिस वाले निलंबित भी हो चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.