ETV Bharat / state

प्रयागराज में कोरोना से हाहाकार, 24 घंटे में मिले 1682 कोरोना संक्रमित - प्रयागराज में कोरोना से मौत

प्रयागराज में कोरोना केस मिलने के रिकॉर्ड रोजाना टूट रहे हैं. शनिवार को जिले में 1682 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक दिन में इतने संक्रमित मिलने का ये आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

Etv bharat
प्रयागराज
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:03 AM IST

प्रयागराज : जिले में 6 अप्रैल से लगातार एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के शनिवार को 1682 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. 1682 संक्रमित मिलने के साथ ही 7 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह गए. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से संक्रमितों की संख्या सिर्फ 6 दिनों में 7 हजार के पार हो गयी है, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हो गयी.

6 दिन में 30 की मौत और 7042 कोरोना संक्रमित

बीते 6 दिनों में 7 हजार 42 संक्रमित मिलने के साथ ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रोज कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के तमाम उपाय करने के बावजूद रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने लगे हैं. इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो जल्दी ही रोज संक्रमितों के मिलने की संख्या 2 हजार के पार हो सकती है.

तारीखकोरोना संक्रमितों की संख्याकोरोना से मौत की संख्या
10 अप्रैल16827
9 अप्रैल14196
8 अप्रैल11294
7 अप्रैल10766
6 अप्रैल10843
5 अप्रैल6524



कोविड हॉस्पिटल में बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या

कोविड एल 3 हॉस्पिटल में 305 मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह से टीबी सप्रू कोविड एल 2 हॉस्पिटल में 148 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जबकि यूनाइटेड मेडिसिटी में 87 मरीज भर्ती हैं. जबकि 37 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए हैं. 62 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है. वहीं 7 स्थानों पर टीकाकरण के दौरान 3375 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी, जिसमें 625 लोगों को टीके की दूसरी डोज़ दी गयी.


कोरोना मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल बढ़ाने में जुटा प्रशासन

जिले में बढ़ते संक्रमण की वजह से संक्रमितों का इलाज करने के लिए राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज व कालिंदीपुरम के पीएम आवास योजना को कोविड एल 1 व यूनाइटेड मेडिसिटी को कोविड एल 2 हॉस्पिटल में तब्दील किये जाने की तैयारी चल रही है. वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका बेहतर इलाज किये जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कोटवा में बनी कोविड एल 1 हॉस्पिटल में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रयागराज : जिले में 6 अप्रैल से लगातार एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के शनिवार को 1682 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. 1682 संक्रमित मिलने के साथ ही 7 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह गए. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से संक्रमितों की संख्या सिर्फ 6 दिनों में 7 हजार के पार हो गयी है, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत भी हो गयी.

6 दिन में 30 की मौत और 7042 कोरोना संक्रमित

बीते 6 दिनों में 7 हजार 42 संक्रमित मिलने के साथ ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा रोज कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के तमाम उपाय करने के बावजूद रोजाना हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने लगे हैं. इसी रफ्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो जल्दी ही रोज संक्रमितों के मिलने की संख्या 2 हजार के पार हो सकती है.

तारीखकोरोना संक्रमितों की संख्याकोरोना से मौत की संख्या
10 अप्रैल16827
9 अप्रैल14196
8 अप्रैल11294
7 अप्रैल10766
6 अप्रैल10843
5 अप्रैल6524



कोविड हॉस्पिटल में बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या

कोविड एल 3 हॉस्पिटल में 305 मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह से टीबी सप्रू कोविड एल 2 हॉस्पिटल में 148 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जबकि यूनाइटेड मेडिसिटी में 87 मरीज भर्ती हैं. जबकि 37 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए हैं. 62 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है. वहीं 7 स्थानों पर टीकाकरण के दौरान 3375 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी, जिसमें 625 लोगों को टीके की दूसरी डोज़ दी गयी.


कोरोना मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल बढ़ाने में जुटा प्रशासन

जिले में बढ़ते संक्रमण की वजह से संक्रमितों का इलाज करने के लिए राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज व कालिंदीपुरम के पीएम आवास योजना को कोविड एल 1 व यूनाइटेड मेडिसिटी को कोविड एल 2 हॉस्पिटल में तब्दील किये जाने की तैयारी चल रही है. वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका बेहतर इलाज किये जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कोटवा में बनी कोविड एल 1 हॉस्पिटल में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हुए कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.