ETV Bharat / state

भगवान राम की अयोध्या वापसी का प्रमाण देखना हो तो प्रयाग आइए - अयोध्या

14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी एक दुर्लभ प्रतिमा प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में सहेज कर रखी गयी है. हजारों वर्ष पुरानी इस प्रतिमा में लंका विजय के बाद भगवान राम की वापसी के दृश्य को उकेरा गया है.

lord ram statue
शृंगवेरपुर पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी भगवान राम की प्रतिमा
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 1:40 PM IST

प्रयागराज: रावण का वध कर माता सीता को मुक्त कराने के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी एक दुर्लभ प्रतिमा इलाहाबाद संग्रहालय में इसके साक्ष्य के तौर पर सहेज कर रखी गई है. 1500 वर्ष पुरानी पांचवीं शताब्दी की इस प्रतिमा में भगवान राम के साथ लक्ष्मण, सीता, हनुमान और वानरों को दिखाया गया है.

शृंगवेरपुर पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी भगवान राम की प्रतिमा

धनुष वाण धारण किए प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की इस प्रतिमा को कार्बन डेटिंग के आधार पर गुप्तकालीन बताया गया है. भगवान राम की अभय मुद्रा होने की वजह से भी इस प्रतिमा को अयोध्या वापसी के मूर्तिशिल्प के तौर पर जाना जाता है. सीता का पता लगाने और लंका पर विजय प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले राम भक्त हनुमान की प्रतिमा भी अभयमुद्रा में है. प्रतिमा में पौधे और फूलों के शिल्प भी दर्शाए गए हैं. इससे पता चलता है कि भगवान राम लंका को जीतने के बाद इसी वन शृंखला से होकर अयोध्या पहुंचे थे.

allahabad museum
इलाहाबाद संग्रहालय

भगवान राम की वापसी की पहली सूचना

इलाहाबाद संग्रहालय में रखी शृंगवेरपुर के पुरातात्विक स्थल से प्राप्त यह भगवान राम की इकलौती और दुर्लभ प्रतिमा है. इस प्रतिमा में लंका विजय के बाद भगवान राम की वापसी के दृश्य को उकेरा गया है. भगवान राम की वापसी की पहली सूचना जब नंदीग्राम में रह रहे भरत को दी गई थी, तब के प्रसंगों को तुलसी दास ने भी रामचरित मानस की चौपाई में लिपिबद्ध किया है. शत्रु को जीतने के बाद सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान राम की वापसी के सबसे दुर्लभ और खुशी के क्षणों के भावों को इस प्रतिमा में अभिव्यक्त किया गया है.

संग्रहालय के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता के मुताबिक शृंगवेरपुर पुरातात्विक स्थल से प्राप्त इस प्रतिमा में भगवान राम की वापसी के प्रमाण मिलते हैं. भगवान राम की वापसी की जानकारी मिलने के बाद ही अयोध्या को फूलों, लताओं, रंगोलियों, अल्पनाओं और दीपमालिकाओं से सजाने के भी उल्लेख मिलते हैं. भगावानी राम की वापसी के दृश्यों को मूर्तिशिल्प के जरिए स्मृतियों में सहेजने और यादगार बनाने की कोशिश की गई थी.

प्रयागराज: रावण का वध कर माता सीता को मुक्त कराने के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी एक दुर्लभ प्रतिमा इलाहाबाद संग्रहालय में इसके साक्ष्य के तौर पर सहेज कर रखी गई है. 1500 वर्ष पुरानी पांचवीं शताब्दी की इस प्रतिमा में भगवान राम के साथ लक्ष्मण, सीता, हनुमान और वानरों को दिखाया गया है.

शृंगवेरपुर पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी भगवान राम की प्रतिमा

धनुष वाण धारण किए प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की इस प्रतिमा को कार्बन डेटिंग के आधार पर गुप्तकालीन बताया गया है. भगवान राम की अभय मुद्रा होने की वजह से भी इस प्रतिमा को अयोध्या वापसी के मूर्तिशिल्प के तौर पर जाना जाता है. सीता का पता लगाने और लंका पर विजय प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले राम भक्त हनुमान की प्रतिमा भी अभयमुद्रा में है. प्रतिमा में पौधे और फूलों के शिल्प भी दर्शाए गए हैं. इससे पता चलता है कि भगवान राम लंका को जीतने के बाद इसी वन शृंखला से होकर अयोध्या पहुंचे थे.

allahabad museum
इलाहाबाद संग्रहालय

भगवान राम की वापसी की पहली सूचना

इलाहाबाद संग्रहालय में रखी शृंगवेरपुर के पुरातात्विक स्थल से प्राप्त यह भगवान राम की इकलौती और दुर्लभ प्रतिमा है. इस प्रतिमा में लंका विजय के बाद भगवान राम की वापसी के दृश्य को उकेरा गया है. भगवान राम की वापसी की पहली सूचना जब नंदीग्राम में रह रहे भरत को दी गई थी, तब के प्रसंगों को तुलसी दास ने भी रामचरित मानस की चौपाई में लिपिबद्ध किया है. शत्रु को जीतने के बाद सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान राम की वापसी के सबसे दुर्लभ और खुशी के क्षणों के भावों को इस प्रतिमा में अभिव्यक्त किया गया है.

संग्रहालय के निदेशक डॉ. सुनील गुप्ता के मुताबिक शृंगवेरपुर पुरातात्विक स्थल से प्राप्त इस प्रतिमा में भगवान राम की वापसी के प्रमाण मिलते हैं. भगवान राम की वापसी की जानकारी मिलने के बाद ही अयोध्या को फूलों, लताओं, रंगोलियों, अल्पनाओं और दीपमालिकाओं से सजाने के भी उल्लेख मिलते हैं. भगावानी राम की वापसी के दृश्यों को मूर्तिशिल्प के जरिए स्मृतियों में सहेजने और यादगार बनाने की कोशिश की गई थी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.