ETV Bharat / state

प्रयागराज: 24 घंटे में कोरोना के मिले 149 नए केस, 2 हजार के पार पहुंचे मामले

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:09 PM IST

प्रयागराज जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में 149 नए कोरोना केस मिले. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार कर गया है.

Prayagraj news
Prayagraj news

प्रयागराज: जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में 24 घंटे में कोरोना के 149 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा दो हजार के पार हो गया है. अब तक जिले में कुल 2,001 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से जनपद वासियों में दहशत का माहौल है.

34 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की दर कम है. कोविड-19 के 34 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक जिले में कुल 1,013 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

938 केस हैं एक्टिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 2,001 मामले मिले हैं. इसमें से 1,013 मरीजों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. अब जिले में कुल 938 कोरोना केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज लेवल-1, 2 और 3 अस्पतालों में चल रहा है. कोरोना वायरस से जिले में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

1,613 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच की जा रही है. इसके चलते आज जिले में कुल 1,711 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1613 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारन्टीन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

प्रयागराज: जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में 24 घंटे में कोरोना के 149 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा दो हजार के पार हो गया है. अब तक जिले में कुल 2,001 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही पुलिस कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से जनपद वासियों में दहशत का माहौल है.

34 मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की दर कम है. कोविड-19 के 34 मरीजों का उपचार करने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक जिले में कुल 1,013 मरीज स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं.

938 केस हैं एक्टिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 2,001 मामले मिले हैं. इसमें से 1,013 मरीजों का उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है. अब जिले में कुल 938 कोरोना केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज लेवल-1, 2 और 3 अस्पतालों में चल रहा है. कोरोना वायरस से जिले में कुल 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

1,613 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में डोर टू डोर कोरोना जांच की जा रही है. इसके चलते आज जिले में कुल 1,711 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही आज कुल 1613 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली है. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वारन्टीन करके सैम्पल जांच के लिए भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.