प्रयागराज: जिले में सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैंक आफ बड़ौदा ने ग्राहक संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में मेगा ऋण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें देश के सरकारी और निजी बैंकों की शाखाओं ने कैंप के माध्यम से 100 करोड़ से अधिक ऋण वितरण का कार्य किया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित हुआ हेल्थ चेकअप कैम्प
किसानों, सूक्ष्म और लघु उद्योग व्यवसायियों को दी गई जानरकारी
कैम्प के दौरान बैंक आफ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक रामजस यादव ने आए हुए किसानों, सूक्ष्म और लघु व्यवसायियों को सरकार द्वारा जारी लाभकारी योजनाओं को बैंक के माध्यम से कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी उप्लब्ध कराई.
इसके साथ ही किसानों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के ऋणों की तत्काल स्वीकृति, महिला स्वयं सहायता समूह, मुद्रा और स्टार्टअप योजना के ऋण के बारे में जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम के दौरान किसानों और श्रेष्ठ प्रबंधकों को सम्मानित किया गया.
मेगा ऋण कैम्प में दिए गए 133 करोड़ के लोन
- मेगा ऋण कैम्प में लगभग 100 से अधिक किसान और लघु उद्यमी ने अपनी सहभागिता निभाई.
- इसमें बैंक आफ बड़ौदा की 95 और अन्य बैंक की शाखाओं के प्रमुखों ने हिस्सा लिया.
- बैंक आफ बड़ौदा ने 1948 खातों के माध्यम से 32.77 करोड़ रुपये का ऋण प्रस्ताव किया.
- जिसमें 859 खातों में 28.77 करोड़ के ऋण की स्वीकृति दी गई.
- इसमें 475 खातों में 24 करोड़ ऋण ट्रांसफर किया गया.
- इसके अलावा सभी बैंकों को मिलाकर 7,031 खातों में कुल 254 करोड़ का ऋण प्रस्ताव किया गया.
- इसके साथ ही 180 करोड़ का ऋण स्वीकृत कर 133 करोड़ रुपये खातों में भेजा गया.