प्रयागराज: योगी सरकार के निर्देश पर यूपी के माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बाहुबली अतीक अहमद के अवैध मकानों की जब्ती करने के बाद दबंग पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्तियों को जब्त करने के साथ कुर्क की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस दिलीप मिश्रा के गैंग से जुड़े सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी है. इसके पहले बाहुबली अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ की संपत्ती कुर्क की जा चुकी है.
सम्पतियों को किया गया चिह्नित
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई लगातार जारी है. इसके साथ सम्पतियां सीज और जब्तीकरण को लेकर शासन के आदेशानुसार अचल सम्पतियों को चिन्हित कर जब्तीकरण की जाएगी.
12 सम्पतियों पर होगी जबत्तीकरण की कार्रवाई
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि लगभग 12 सम्पतियों को चिन्हित करके के बाद उस पर कार्रवाई करने का आदेश प्राप्त हो चुका है. इसकी कार्रवाई जिला पुलिस द्वारा जारी है. इसके साथ अगर अन्य अवैध सम्पतियों की जानकारी मिलती है तो निश्चित रूप जब्तीकरण की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही दबंग आरोपी दिलीप मिश्रा के अवैध सम्पतियों की लागत की जानकारी के लिए टीम लगा दी गई है.
इन सम्पतियों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा की पूरा पांडेय गांव में सात संपत्तियां, महुवारी लवायन में एक संपत्ति और मुंगारी गांव में एक संपत्ति चिन्हित की गई है. इन सभी सम्पतियों को सीज कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
विजय मिश्रा भी प्रशासन के राडार पर
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि भदोही के विधायक विजय मिश्रा के प्रयागराज जिले में बने बेनामी सम्पतियों को चिन्हित करके कुर्क करके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ जनपद भदोही पुलिस लगातार विजय मिश्रा की बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.
कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमले का है आरोपी
बता दें कि बाहुबली दबंग ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर जानलेवा हमले का आरोपी है. दिलीप 12 जुलाई 2010 को टाइम रिमोट बम से मंत्री के ऊपर जानलेवा हमला करवाने में शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने हाल में ही दिलीप मिश्रा पर शिकंजा कसते हुए उसके दो सदस्यों के साथ डी-44 गैंग भी रजिस्टर्ड किया है. दिलीप मिश्रा के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में कुल 46 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ गिरफ्तारी के बाद दबंग ब्लॉक प्रमुख वर्तमान में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.