प्रयागराजः प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.मेला क्षेत्र में बीस बीस बेड के दो अस्पताल बनाये जा रहे हैं इसी के साथ अलग अलग सेक्टरों में दस फर्स्ट एड पोस्ट खोले जाएंगे.जहां पर मरीजों का इलाज किया जाएगा.जबकि लेवल 2 के दोनों अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया जाएगा.जबकि जरूरत पड़ने पर सीरियस मरीजों को शहर के अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा.
प्रयागराज में 15 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति है.मकर संक्रांति से एक दिन पहले 14 जनवरी से ही सारे अस्पतालों को सक्रिय कर दिया जाएगा.जबकि अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था 13 पूरी तरह से व्यवस्थित कर दी जाएगी. सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने बताया कि माघ मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में ही बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए मेला में 20 20 बेड के दो बड़े अस्पताल स्थापित किये गए हैं.जहां पर मेला क्षेत्र में आने वाले हर प्रकार के बीमार मरीजों का इलाज किए जाने के इंतजाम किए जा चुके हैं.
मेला क्षेत्र में बनाये गए 20 बेड के अस्पताल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.अस्पताल की तैयारियों को जांचने के लिए सीएमओ डॉ आशु पांडेय शक्रवार को मेला क्षेत्र में बनाये गए अस्पतालों के निरीक्षण करने पहुँचे थे.जहां पर उन्होंने अस्पताल में किए जा रहे सभी कार्यों को जांच परख कर जरूरी निर्देश भी दिए.इसी के साथ सीएमओ ने यह भी बताया कि अलग अलग सेक्टर और संगम के पास भी कुल 10 फर्स्ट एड पोस्ट बनाए जा रहे हैं जहां पर अलग अलग डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम तैनात रहेगी.
सेकेंडरी केयर लेवल अस्पताल में होगा बेहतर इलाज
सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने बताया कि इस माघ मेला को कुम्भ 2024 के ट्रायल के रूप में भी देखा जा रहा है.जहां पर बेहतर इलाज के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गयी है.इस अस्पताल में छोटे ऑपरेशन से लेकर गर्भवती महिला की आपात स्थिति में डिलेवरी तक करवाने की व्यवस्था रहती है.इसके साथ ही किसी भी प्रकार के गंभीर मरीज के पहुँचने पर उनको शुरुआती इलाज देकर रेफर तक करने की व्यवस्था की गयी है.हार्ट या किसी अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को मेला क्षेत्र से तत्काल स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल तक भेजने के लिए मेला क्षेत्र में बने अस्पताल और फर्स्ट एड पोस्ट पर एम्बुलेंस तैनात रहेगी.इसके साथ ही फर्स्ट एड पोस्ट पर भी आम बीमारियों के इलाज के लिए दवा देने की व्यवस्था रहेगी.जहां पर तैनात डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ जांच के बाद दवाएं उपलब्ध करवाएंगे.
माघ मेला में 20 बेड के अस्पताल के साथ बनेंगे 10 फर्स्ट एड पोस्ट - माघ मेला 2024
माघ मेला में 20 बेड के अस्पताल के साथ 10 फर्स्ट एड पोस्ट बनेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 13, 2024, 12:56 PM IST
प्रयागराजः प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.मेला क्षेत्र में बीस बीस बेड के दो अस्पताल बनाये जा रहे हैं इसी के साथ अलग अलग सेक्टरों में दस फर्स्ट एड पोस्ट खोले जाएंगे.जहां पर मरीजों का इलाज किया जाएगा.जबकि लेवल 2 के दोनों अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया जाएगा.जबकि जरूरत पड़ने पर सीरियस मरीजों को शहर के अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा.
प्रयागराज में 15 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति है.मकर संक्रांति से एक दिन पहले 14 जनवरी से ही सारे अस्पतालों को सक्रिय कर दिया जाएगा.जबकि अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था 13 पूरी तरह से व्यवस्थित कर दी जाएगी. सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने बताया कि माघ मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में ही बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए मेला में 20 20 बेड के दो बड़े अस्पताल स्थापित किये गए हैं.जहां पर मेला क्षेत्र में आने वाले हर प्रकार के बीमार मरीजों का इलाज किए जाने के इंतजाम किए जा चुके हैं.
मेला क्षेत्र में बनाये गए 20 बेड के अस्पताल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.अस्पताल की तैयारियों को जांचने के लिए सीएमओ डॉ आशु पांडेय शक्रवार को मेला क्षेत्र में बनाये गए अस्पतालों के निरीक्षण करने पहुँचे थे.जहां पर उन्होंने अस्पताल में किए जा रहे सभी कार्यों को जांच परख कर जरूरी निर्देश भी दिए.इसी के साथ सीएमओ ने यह भी बताया कि अलग अलग सेक्टर और संगम के पास भी कुल 10 फर्स्ट एड पोस्ट बनाए जा रहे हैं जहां पर अलग अलग डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम तैनात रहेगी.
सेकेंडरी केयर लेवल अस्पताल में होगा बेहतर इलाज
सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने बताया कि इस माघ मेला को कुम्भ 2024 के ट्रायल के रूप में भी देखा जा रहा है.जहां पर बेहतर इलाज के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गयी है.इस अस्पताल में छोटे ऑपरेशन से लेकर गर्भवती महिला की आपात स्थिति में डिलेवरी तक करवाने की व्यवस्था रहती है.इसके साथ ही किसी भी प्रकार के गंभीर मरीज के पहुँचने पर उनको शुरुआती इलाज देकर रेफर तक करने की व्यवस्था की गयी है.हार्ट या किसी अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को मेला क्षेत्र से तत्काल स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल तक भेजने के लिए मेला क्षेत्र में बने अस्पताल और फर्स्ट एड पोस्ट पर एम्बुलेंस तैनात रहेगी.इसके साथ ही फर्स्ट एड पोस्ट पर भी आम बीमारियों के इलाज के लिए दवा देने की व्यवस्था रहेगी.जहां पर तैनात डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ जांच के बाद दवाएं उपलब्ध करवाएंगे.