प्रतापगढ़: जनपद के पट्टी थाना क्षेत्र के नोही गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब गांव में जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाई ने परिवार के साथ लाठी-डंडे से हमला बोला दिया और चाकू से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के नोही गांव में रहने वाले रामकुमार की पत्नी फूला ने एक बीघा जमीन का बैनामा आपनी बेटी के बेटे रोहित के नाम कर दिया. एक नाती को जमीन दिए जाने के कारण चचेरे भाई रघुनाथ के दोनों बेटे राजदेव और बबलू उनसे रंजिश रखने लगे. इसी के चलते शनिवार की सुबह राजदेव अपने दादा राम कुमार के पास गया और घर बनाने के लिए जमीन की बात करने लगा. रामकुमार ने गोलमोल जवाब दिया तो उसने गुस्से में आकर रामकुमार की पिटाई कर डाली. इसकी जानकारी जब बेटी के दूसरे बेटे धीरज को हुई तो वह बचाने के लिए दौड़ा. लेकिन आवेश में आए राजदेव ने धीरज पर लाठी-डंडों से हमला करने के बाद उसके सिर पर चाकू से कई वार कर दिए.
यह भी पढ़ें- अनुप्रिया से मैं बहुत आहत हूं, कहीं ऐसा न हो कि विधानसभा के सामने कोई अनहोनी कर दूं: कृष्णा पटेल
इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं जब धीरज की बहन चंद्रावती और अन्य महिलाओं ने बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उनको भी बेरहमी से पीट डाला. बताया जा रहा है कि शोर-शराबे पर ग्रामीणों पहुंचे तो हमलावर मौके से भाग निकले. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
वहीं, सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया. वहीं, बहन की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध हत्या समेत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप