प्रतापगढ़ः यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार को मकान का छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मामला बाघराय थाना क्षेत्र के रामगढ़ बनोही गांव का है, जहां युवक प्रिंस तिवारी के ऊपर उसके घर का छज्जा टूटकर गिर गया.
छज्जे के मलबे में दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रिंस तिवारी बुधवार की रात खुले स्थान में सो रहा था, गुरुवार को सुबह युवक के ऊपर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया. मृतक के परिजनों को जानकारी होते ही उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मृतक के घर में मचा कोहराम
युवक की मौत के बाद उसके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रिंस तिवारी के परिजनों ने बताया कि उसके पिता की लगभग दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
इसे पढ़ेः लखनऊ: कोरोना से योगी सरकार की जंग जारी, अधिकारियों को दिया निर्देश