प्रतापगढ़: जिले में एक हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. दरअसल लखनऊ की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने लालगंज कोतवाली के पास एक बाइक सवार में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौक पर मौत हो गई. वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है.
बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर
- मामला जिले के लखनऊ वाराणसी हाइवे का है.
- लालगंज कोतवाली के हंडौर में लखनऊ की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई.
- हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय युवक सुभाष वर्मा की मौके पर मौत हो गई.
- मृतक युवक की शिनाख्त जेठवारा इलाके के डांडी गांव निवासी के रुप में हुई है.
- आरोपी चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया.
- पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:- कार ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल