प्रतापगढ़: जिले में मुख्यालय जा रहे युवक की लीलापुर थाने के पास डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर के पहिए के नीचे फंसे युवक के शव को मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.
दरअसल, लालगंज कोतवाली के महमदपुर चारपुरा के पुरवा गांव निवासी अभिषेक शुक्ल (24) बुधवार सुबह अपनी दादी के खून की जांच कराने को लेकर बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक एक छात्रा को बचाने के चक्कर में डंपर की चपेट में आ गया. जिससे वह टायर में फंस गया. डंपर युवक को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इसी बीच मौके पर मौजूद लोग दौड़े तब जाकर चालक ने डंपर को रोका और मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़े-25 लाख रुपये खर्च कर पत्नी को नौकरी करने के लिए भेजा विदेश, अब तोड़ा रिश्ता
सूचना पर लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख रोने बिलखने लगे. मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. वह दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. कुछ ही दिन पहले गांव आया हुआ था. सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना को लेकर परिजनों से तहरीर मिली है. जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़े-बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप