प्रतापगढ़: जेठवारा थाना क्षेत्र के बलापुर में गांव के युवक-युवती का शव पेड़ की डाल से लटकता मिलने (dead bodies found in pratapgarh) पर सनसनी फैल गई. लोग प्रेम-प्रसंग में हत्या कर शव को पेड़ की डाल से लटकाने (pratapgarh double murder) की आशंका जाहिर कर रहे हैं. आला अधिकरियों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक शिवम पटेल (25) पुत्र विजय बहादुर पटेल व कल्पना पटेल (22) पुत्र जवाहर पटेल बलापुर के निवासी बताए जा रहे हैं.
दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. सुबह संदिग्ध परिस्थिति में उनका शव पेड़ से लटका मिला. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि लड़की सोमवार की रात में ही गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी थी. आरोप है कि लड़की का पता लगाने के बजाय पुलिस ने लड़की के भाई को ही हिरासत में ले लिया था. मंगलवार को युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस उसके भाई को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस के इस रवैये को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आया.
युवक शिवम पटेल के ताऊ व गांव के पूर्व प्रधान स्वामी लाल पटेल ने कहा कि मेरा भतीजा कल शाम साढ़े 6 से 7 बजे के बीच घर से गया था. वह घर नहीं लौटा तो हम लोग गांव में उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने दोनों के शव लटके होने की जानकारी दी. ये सुनकर पूरा परिवार मौके की ओर दौड़ पड़ा. मेरे भतीजे और युवती की विजय पटेल व उनके साथी शशिकांत मिश्रा व सूरज मिश्रा ने हत्या करके दोनों की लाश लटकाई है. ताऊ के मुताबिक भतीजा प्रयागराज यूनिवसिर्टी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. 5 दिन पहले ही गांव आया था. उनका कहना है कि घर में शिवम के प्रेम प्रसंग को लेकर कोई विवाद नहीं था.
ये भी पढ़ें- कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, तीन की मौत