प्रतापगढ़ः शहर की पंजाबी मार्केट समेत जिले की तमाम बाजारों में करवा चौथ के पर्व को लेकर मंगलवार को दिनभर चहल-पहल रही. सुहागिन महिलाएं दुकानों पर खरीदारी करती रहीं. करवा चौथ का पर्व चार नवंबर को है, लेकिन महिलाओं ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है.
पति की लंबी उम्र के लिए व्रत
करवा चौथ के लिए एक दिन का ही समय बचा है, इसलिए महिलाओं ने करवा चौथ के एक दिन पहले ज्दादा खरीदारी की. इसको लेकर बाजारों में भी दुकानों पर समान सजा रहा. इस त्योहार पर सुहागिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
पति के साथ बाजारों में महिलाएं
मंगलवार को भी देर शाम तक महिलाओं ने खरीदारी की. वहीं इस बार करवा चौथ को लेकर महिलाओं के लिए नई-नई वेरायटी की चीजें बाजार में सजी हैं. महिलाएं अपने पति के साथ बाजारों में पहुंच रही हैं. अपने पसंद की साड़ी एवं अन्य परिधान खरीद रही हैं.
वहीं करवा चौथ के आते ही सर्राफा बाजार में भी मंदी के बादल छंट गए हैं. बाजार में आकर्षक चूड़ियां आई हैं. इस बार नवरात्र में भी खास खरीदारी नहीं हुई थी, लेकिन करवा चौथ ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है.