प्रतापगढ़ः जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के तहत पुरानी माल गोदाम के पास हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने घंटों चक्का जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. जिसके बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया है.
दरअसल, जिले की नगर कोतवाली के तहत पुरानी माल गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं दुकानदारों और आसपास के लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. हालांकि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया. यहां के लोगों का कहना है कि जिस तरीके से नो एंट्री में ट्रक तेज रफ्तार से फर्राटा भर रहा था, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही यहां पर रेड प्वाइंट को हटा दिया जाए. ट्रक ड्राइवर बिना खलासी के चलते हैं. एक साल के भीतर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि महिला की दुकान सड़क की दूसरी छोर पर थी. जहां जाने के लिए वो घर से निकली थी. इसी दौरान उसके साथ ये हादसा हुआ. इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं आपको बता दें कि भगवा के पास मालगाड़ी से यूरिया सीमेंट जैसे ट्रक लोड होकर शहर से होकर गुजरते हैं. जिससे आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन नहीं जाग रहा है.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
उधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.