प्रतापगढ़: जिले में मंगलवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है. दिन में कड़ी धूप और मंगलवार देर शाम तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. भारी बारिश के कारण नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रतापगढ़ में बुधवार को मौसम ने रुख बदला और तेज हवाओं के साथ पानी बरसना शुरू हुआ. तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है. अभी कुछ किसान खेतों में गेहूं काटने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक हुई बारिश से उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
जहां एक तरफ कोरोना वायरस का लोगों में खौफ है. वहीं हुई तेज बारिश ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है. इस बार मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: लोग लॉकडाउन का कर रहे उल्लंघन, नहीं दिखी पुलिस की कार्रवाई