ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन में पुलिस की लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस की लापरवाही से लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस के आने के बाद भले ही थोड़ी देर के लिए व्यवस्था बनी रहे, लेकिन उनके हटते ही दुकानदार और ग्राहक मनमानी करने लगते हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा और भी बढ़ सकता है.

प्रतापगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
प्रतापगढ़ में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का कहर धीरे धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन जिले में इस छूट का लोगों ने मजाक बना दिया है. शहर से लेकर गांव तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदारों के साथ ग्राहक भी संक्रमण से बचाव के जानने के बाद भी अमल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभी तक मुस्तैदी से तैनात पुलिस अब लापरवाही बरत रही है.

छूट मिलने पर लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन
शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. पुलिस के आने के बाद भले ही थोड़ी देर के लिए व्यवस्था बनी रहे, लेकिन उनके हटते ही दुकानदार और ग्राहक मनमानी करने लगते हैं. लोगों को यह छूट 20 अप्रैल से ही मिलनी थी, लेकिन पहले दिन तर्क-वितर्क की स्थिति होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका. अब प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को छूट दी है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं.

छूट तो मिलेगी लेकिन कुछ शर्ते भी लागू हैं
आज से रोजमर्रा की चीजें आसानी से मिल सकेंगी, लेकिन इसके साथ कुछ शर्ते भी लागू हैं. सबको मास्क लगाना जरूरी होगा, दुकानों पर सैनिटाइजर और पानी रखना होगा. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी गंभीरता से करना होगा. तीन मई तक बाकी पूर्ण बंदी रहेगी, हॉट स्पॉट एरिया में ये छूट नहीं है.

लापरवाही से बढ़ेगा कोरोना का खतरा
जिले में जिस तरह से आज छूट के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. वहीं पुलिस ने भी अपने काम में लापरवाही दिखाई है. दुकानदारों ने आज पहले दिन ही सारी व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया. ऐसे में जिला प्रशासन को आगे की रणनीति बनानी होगी. अगर इसी तरह से लापरवाही होती रही, तो कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ेगा.

प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का कहर धीरे धीरे खत्म हो रहा है, लेकिन जिले में इस छूट का लोगों ने मजाक बना दिया है. शहर से लेकर गांव तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदारों के साथ ग्राहक भी संक्रमण से बचाव के जानने के बाद भी अमल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अभी तक मुस्तैदी से तैनात पुलिस अब लापरवाही बरत रही है.

छूट मिलने पर लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन
शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. पुलिस के आने के बाद भले ही थोड़ी देर के लिए व्यवस्था बनी रहे, लेकिन उनके हटते ही दुकानदार और ग्राहक मनमानी करने लगते हैं. लोगों को यह छूट 20 अप्रैल से ही मिलनी थी, लेकिन पहले दिन तर्क-वितर्क की स्थिति होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका. अब प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को छूट दी है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं.

छूट तो मिलेगी लेकिन कुछ शर्ते भी लागू हैं
आज से रोजमर्रा की चीजें आसानी से मिल सकेंगी, लेकिन इसके साथ कुछ शर्ते भी लागू हैं. सबको मास्क लगाना जरूरी होगा, दुकानों पर सैनिटाइजर और पानी रखना होगा. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी गंभीरता से करना होगा. तीन मई तक बाकी पूर्ण बंदी रहेगी, हॉट स्पॉट एरिया में ये छूट नहीं है.

लापरवाही से बढ़ेगा कोरोना का खतरा
जिले में जिस तरह से आज छूट के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. वहीं पुलिस ने भी अपने काम में लापरवाही दिखाई है. दुकानदारों ने आज पहले दिन ही सारी व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया. ऐसे में जिला प्रशासन को आगे की रणनीति बनानी होगी. अगर इसी तरह से लापरवाही होती रही, तो कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ेगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.