प्रतापगढ़: लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की. इसके साथ ही हथिगवां पुलिस के काम को भी लोगों ने काफी सराहा है. प्रतापगढ़ जिले में में अभी तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जिले के हथिगवां इलाके में एक अलग नजारा देखने को मिला. अपनी ड्यूटी पर निकले पुलिसकर्मी मुख्य बाजार में पहुंचे. तभी छतों पर खड़े लोगों ने पुलिसकर्मियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया. पुष्प वर्षा के साथ ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे का उद्घोष करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मानित किया.
हथिगवां के थानेदार उदय प्रताप ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को ऐसा सम्मान मिला, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा