प्रतापगढ़: जिले के सदर ब्लॉक के ईश्वरनाथ ग्राम सभा को सैनिटाइज किया जा रहा है. ग्राम प्रधान प्रियंका पाल के नेतृत्व में गांव को सैनिटाइज कराया गया. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि आप बेवजह घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा सहायता और सेवा के लिए हम हमेशा तत्पर हैं.
ग्राम प्रधान ने लोगों से की अपील
गरीबों की सेवा के लिए हम सदैव 24 घंटे तत्पर हैं. लोगों की समस्या जो भी समस्या हो हमसे बताएं, हम आपकी मदद करेंगे. इसके साथ ही उस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा. लोगों से यही अपील है कि बेवजह घरों से न निकलें, अगर बहुत जरूरी काम है तभी आप घर से बाहर जाएं. घर बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क या फिर गमछा जरूर लगाएं. इसके साथ ही समय-समय पर अपना हाथ धोते रहे.