प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस बीच अचानक दोनों पक्षों में हाथापाई और जमकर गाली-गलौज हुई. पुलिस के सक्रियता से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ के 10 लोगों के चालान किए गए हैं.
मामला कंधई थाना क्षेत्र के कर्मा जीतपुर गांव का है, जहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद इस मामले में 10 लोगों का 151 की धारा में चालान किया गया है. गाली-गलौज और हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिले के कंधई थाने के अंतर्गत दिलीपपुर चौकी इंचार्ज जयशंकर तिवारी ने फोन पर बताया कि दो गुटों में हाथापाई और गाली-गलौज हुई है. मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के ऊपर 151 की धारा में चालान किया गया है. पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होते-होते टल गई.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि विश्वनाथ यादव के परिवार वाले लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट करने पर उतारू थे, अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.