प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को इस मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने आरोपी के घर के सामने कब्र खोदकर शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे. सूचना पर सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता और नगर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने प्रशासन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख रुपये आर्थिक सहयाता की मांग की है.
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के कीना का पुरवा निवासी अनिल कुमार गुप्ता (35) मुंबई में सब्जी का व्यवसाय करता था. वह एक महीने पहले से अपने घर आया हुआ था. रविवार की शाम जोगापुर में अनिल पड़ोसी योगेश पाल के घर शराब पीने लगा. इसी दौरान अनिल ने योगेश पाल की कोल्ड ड्रिंक पी ली. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. अनिल के भाई लालजी गुप्ता ने बताया कि रात को 9 बजे योगेश पाल ने अनिल को अपने घर बुलाया. इसके बाद वहीं चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर शव को घर के बाहर फेंककर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पेट में इतनी चाकू मारी थी कि अनिल की आंखे बाहर निकल आई थी. उन्होंने प्रशासन से परिवार के एक सरकारी नौकरी, एक शस्त्र लाइसेंस और 50 लाख रुपये मदद की मांग की है.
सदर एसडीएम शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि परिजनों ने सरकार से सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये और शस्त्र लाइसेंस की मांग की है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन को ले लिया गया है. उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं. शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र में पशु तस्करों ने पिकअप से सिपाही को मारी टक्कर, हालत गंभीर