प्रतापगढ़: जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में अपना दल एस की मुखिया केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा अभय कुमार धीरज ओझा के समर्थन में जनसभा की. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है.
कायस्थ पट्टी गांव में बुधवार को अनुप्रिया पटेल कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल एस, निषाद पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है. उन्होंने जनता से भाजपा उम्मीदवार अभय कुमार धीरज ओझा को वोट देने की अपील की. उन्होंने इशारे-इशारे में अपनी पार्टी से कभी विधायक बनने वाले बागी एक विधायक विधायक का नाम लिए बगैर जमकर लताड़ लगाई.
बता दें कि कभी अपना दल एस पार्टी से विश्वनाथगंज सीट से विधायक बनने वाले डॉक्टर आरके वर्मा रानीगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में अपना दल एस पार्टी की मुखिया केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सपा के उम्मीदवार पर ही निशाना साध रही थीं. केंद्रीय राज्यमंत्री की जनसभा में भीड़ को देख भाजपा और अपना दल एस पार्टी के पदाधिकारियों में खुशी का माहौल दिखा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप